सतना। मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजमान आदि शक्ति विद्या और बुद्धि की देवी माता शारदा की नवरात्रि के दूसरे दिन बुधवार को प्रातः कालीन श्रृंगार एवं आरती मां शारदा शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी पवन महाराज दाऊ सरकार द्वारा की गई।
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी चैत्र नवरात्रि पर माता के दरबार के पट जन सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं के लिए बंद किये गए हैं। भक्तगण ऑनलाइन भी दर्शन कर अपनी आस्था के फूल माता शारदा के चरणों मे समर्पित कर सकते हैं।