भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना इलाके में बीते दिनो एक तरफा प्रैम प्रंसग के चलते युवती के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत करने और युवती की मां और भाई से मारपीट करने की घटना मे पुलिस ने मुख्य आरोपी इंदौर एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वो मुंबई होकर दुबई भागने की फिराक मे था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके तीन अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती ने शिकयत दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी रवि कुमार जाटव (25) उससे एकतरफा प्रेम करता है, और शादी करना चाहता है। युवती ने जब उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया।
इससे गुस्साया आरोपी रवि शनिवार दोपहर तीन अन्य साथियों को लेकर युवती के घर में घुस गया था। उसने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर उसकी मां को कमरे में बंद कर दिया भाई के साथ जमकर मारपीट कर डाली। वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि दुबई में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के पहले वह भोपाल लौट आया था। उसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमें लगाई गई थीं। पुलिस को उसके दुबई भागने की आशंका थी। इसी बीच भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर एयरपोर्ट से मुंबई होकर दुबई भागने की फिराक में है। इसकी जानकारी एरोड्रम थाना प्रभारी इंदौर को भेजी गई थी। इंदौर पुलिस की मदद से एयरपोर्ट से आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो युवती से प्रेम करता है, और उससे शादी करना चाहता था।