जबलपुर, १३ जनवरी । बुधवार सुबह एंटी माफिया सेल ने आजाद नगर मोहरिया में सटोरिये बाबू के २ हजार वर्गफीट में बने दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया. सटोरिये के उक्त मकान की लागत करीब १ करोड़ रुपये बताई जा रही है. एंटी माफिया टीम की लगातार कार्यवाही से चहुओर अफरातफरी का माहौल है, अभी तक भूमाफिया, कबाडिय़ों के अवैध कब्जों को जमींदोज किया गया था, अब सटोरियों पर कार्यवाही शुरु कर दी गई है. जिसमें पहली गाज कुख्यात सटोरिये बाबू सलाम पर गिरी. पुलिस के अनुसार हनुमानताल के आजाद नगर मोहरिया क्षेत्र में कुख्यात बदमाश बाबू सलाम, जिसके खिलाफ बमबाजी, मारपीट, सट्टा व जुआं के करीब ३४ मामले हनुमानताल थाना में दर्ज है, जिसने मोहरिया गली नम्बर ६ नगर निगम की अनुमति लिए बिना ही एक करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला आलीशान मकान बना रखा था. बुधवार सुबह जिला प्रशासन की टीम मौक पर पहुंच गई और जांच के बाद उक्त मकान को गिराने की कार्यवाही शुरु कर दी, अचानक शुरु की गई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, इस दौरान कुछ लोगों ने कार्यवाही का विरोध करने की कोशिश की, जिन्हे समझाइश देते हुए शांत करा दिया, इसके बाद दोनों ओर के रास्ते को बंद करते हुए मकान को गिरा दिया.
हो चुका है जिला बदर ………..
पुलिस का कहना है कि बाबू सलाम पिता कल्लू शाह निवासी आजाद नगर मोहरिया की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पहले जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा भूमाफिया, अवैध कारोबारी, कालाबाजारी, मिलावटखोरों व सूदखोरों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही की जा रही है, आज की गई कार्यवाही से अवैध कारोबार में लिप्त अपराधिक प्रवृति के लोगों में हड़कम्प मचा रहा.