इंदौर, 13 जनवरी । सर्विस रोड पर खड़ी बसों को चोरों ने निशाना बना लिया और बैटरियां चुराकर गायब हो गए। पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर आवेदन लेकर मामले को टरका दिया।
चंदननगर और गंगवाल बस स्टैंड के पास अटल सिटी बस से संचालित होने वाली गाड़ियों को रात में खड़ा कर दिया जाता है। कल सुबह जब ड्रायवर यहां पहुंचे तो सात बसों से बैटरियां गायब थीं। आधी रात को चोरों ने निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। जिन बसों मंे चोरी हुई है उसमें एमपी-09-एफए-7025 के अलावा इंदौर से बांसवाड़ा के बीच चलने वाली यात्री बस आरजे03-पीए-4807 भी शामिल है।