बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसर जब्त:तेज आवाज से सहम जाते थे लोग, पुलिस ने 10 बाइकों से निकलवाए साइलेंसर, चालान काटे

115
0

शहर की सड़कों पर फर्राटे से बुलेट दौड़ाकर गोली चलने की आवाज निकालना बुलेट सवारों को महंगा पड़ा है। सतना पुलिस ने उनकी इस तरह की हरकत के लिए उन्हें कड़ा सबक सिखाया है। पुलिस के अभियान से बुलेट सवारों में हड़कंप मचा हुआ है।

हासिल जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस सतना ने बुलेट सवारों को सबक सिखाने के अपने अभियान के तहत शहर में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बुलेट सवारों को रोका और उनके साइलेंसर चेक करवाए। इस दौरान लगभग 10 बाइकों के साइलेंसर ऐसे पाए गए जिन्हें मोडिफाइड कराया गया था ताकि उनसे गोली चलने की आवाज निकल सके। बाइक चलाते वक्त अपने साइलेंसर से गोली चलने का साउंड निकाल कर बाइक सवार सड़क पर चलने वाले लोगों को सहमने पर मजबूर करते थे। यही नहीं रात के वक्त गली- मोहल्लों में घूम-घूमकर भी बाइक सवार फायरिंग का साउंड निकालते थे और शांति भंग करते थे।

यातायात प्रभारी और आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 10 बाइकों के साइलेंसर निकलवा कर जब्त कराए गए और चालान काटे गए हैं। जिन बुलेट सवारों के चालान काटे गए उनमे तरुणेंद्र सिंह पिता पंचम सिंह निवासी पतेरी,संदीप सिंह पिता जगदीश सिंह निवासी कोटर, भागवत सिंह पिता गोविंद सिंह निवासी सकरिया,तरुण कुमार शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी पुष्पराज कॉलोनी,निखिल माथुर पिता कमल बिहारी माथुर निवासी राजेन्द्र नगर,अनुज विश्वकर्मा पिता राकेश विश्वकर्मा निवासी बगहा,आशीष सिंह पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी बिरसिंहपुर,अभिषेक कुशवाहा पिता कैलाशचंद कुशवाहा निवासी खूंथी एवं राहुल रैकवार पिता रमेश रैकवार निवासी जवाहरनगर सतना शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here