मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले के प्रथम चरण वाले नगरीय निकाय नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा में हुये मतदान पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतो की गणना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालयों में मतगणना स्थल पर 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई।
संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों ने ठीक प्रातः 8 बजे अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील और स्ट्रांग रूम खोला। इसके ठीक एक घंटे के बाद मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट मतदान केन्द्रवार क्रम संख्या से गणना कक्षो में लाईं गईं। प्रत्येक चक्र के पश्चात रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा उस चक्र की गणना में अभ्यर्थीवार प्राप्त मतो की उद्घोषणा की गई। संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निंग ऑफीसरों ने मतगणना के पश्चात कुल प्राप्त मतो की उद्घोषणा करते हुए वार्ड पार्षद के विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।