मार्कस हैरिस बोले- गाबा टेस्ट में आस्ट्रलियाई बल्लेबाज की तरह खेले पुजारा

278
0

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को ट्रोल किया। दरअसल, हैरिस ने एक इंटरव्यू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुए टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि पुजारा ने मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों जैसे बैटिंग की थी। इसपर जाफर ने ट्वीट कर लिखा, हैरानी है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह बल्लेबाजी क्यों नहीं की। हैरिस को जाफर का ये जवाब वायरल हो रहा है। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा ने 211 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। कई गेंदों तो पुजारा के शरीर पर भी लगी थीं। पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने 138 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे।

दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मैच को 3 विकेट से जीता था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम 1988-89 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराने वाली पहली टीम बनी। इस टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी। मार्कस हैरिस ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट लाइफ स्टोरीज से बातचीत में कहा, ‘गाबा टेस्ट का पांचवां दिन गजब का था। हम पूरे दिन सोचते रहे कि वो लक्ष्य हासिल करने जाएंगे या नहीं। मेरे मुताबिक ऋषभ पंत ने उस दिन बेहतरीन पारी खेली लेकिन पुजारा ने जिस तरह विकेट पर साहस दिखाया, वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरह खेले। उन्होंने सबकुछ छाती पर झेला। पूरी टीम ने पुजारा के इर्द-गिर्द बल्लेबाजी की।’ हैरिस को इस सीरीज में एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 2 पारियों में 43 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here