भोपाल। राजधानी की अशोक गार्डन थाना पुलिस ने इलाके के निगरानी शुदा गुंडे को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया गया है, कि बदमाश ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाला रोहित लोधी थाने का निगरानीशुदा बदमाश है।
बीते कई दिनों से बदमाश सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री शेयर कर रहा था। इसकी लिखित शिकायत स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही रोहित को हिरासत में लेते हुए छानबीन की। जांच के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसे कोर्ट ने भेज कर जेल भेजा जाएगा।