Home छत्तीसगढ़

कनकी में बनेगा हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए नया भवन

288
0
????????????????????????????????????

कोरबा  प्रभारी सचिव अंबलगन पी. ने कोरबा जिला प्रवास के दौरान विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत कनकी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के साथ प्रभारी सचिव ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य एस.आर. खरे से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों और अध्ययनरत विद्यार्थियों के बारे में जानकारी ली। अंबलगन ने स्कूल के सभी कमरों का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद स्कूल के शिक्षको और पालक समिति के सदस्यों ने प्रभारी सचिव को स्कूल के जर्जर होने की जानकारी दी।

प्राचार्य श्री खरे ने बताया कि शाला भवन 1984 में बनाया गया था और अब यह जीर्ण-क्षीर्ण हो गया है। शिक्षकों ने विद्यार्थियो की सुरक्षा और पढ़ाई सुचारू रूप से कराने के लिए इस जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की मांग की। अंबलगन पी. ने तत्काल मौके पर ही कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को भवन की मजबूती जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भी तत्काल मौके पर मौजूद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का दल बनाकर भवन की जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिले के प्रभारी सचिव ने इस तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेते हुए आवश्यकतानुसार भवन की मरम्मत या डिसमेंटल कर नया भवन बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने भी तत्काल इस पर सहमति जताते हुए त्वरित कार्यवाई करने का आश्वासन प्रभारी सचिव को दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कवंर, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा, एसडीएम कटघोरा नंदजी पाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बसंत कुमार, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एस.के. जोशी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here