भोपाल। आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं शहर में अपराधों की रोकथाम के लिये आला अफसरो के निर्दश पर पुलिस टीम बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स, बाजार इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है।
वही थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्धों एवं वाहनों की सघनता से व वीडीपी पोर्टल के माध्यम से चेकिंग की जा रही है, तथा थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा इलाके मे नियमित रूप से पैदल भ्रमण किया जा रहा है। पैदल भ्रमण के दौरान आमजन एवं व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही हैं।