दीपावली-छठ पूजा पर रेलवे की सौगात:पटना-सिकंदराबाद के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, हफ्ते में दो दिन सतना-कटनी से होकर गुजरेगी स्पेशल गाड़ी

218
0

रेल प्रशासन ने दीपावली-छठ पूजा त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 03281 पटना से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप के लिए प्रत्येक गुरुवार को 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पटना स्टेशन से 16:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 01:40 बजे, कटनी 03:35 बजे, जबलपुर 04:55 बजे, पिपरिया 07:05 बजे, इटारसी 08:50 बजे और 23:55 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद से पटना स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप के लिए प्रत्येक शनिवार को 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सिकंदराबाद स्टेशन से 15:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 05:30 बजे, पिपरिया 06:28 बजे, जबलपुर 08:50 बजे, कटनी 10:15 बजे, सतना 12:25 बजे और तीसरे दिन मध्यरात्रि को 00:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजिशन

इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

रेलगाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपूर काग़ज़नगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली जंक्शन एवं काजीपेट जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here