होली पर यात्रियों को राहत देगा रेलवे

234
0

सतना | आने वाले त्योहार होली पर रेल यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देगा। राजधानी से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जो सतना होते हुए रीवा तक जाएंगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया के मुताबिक होली के त्योहार पर 14 मार्च से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जो रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से सतना होते हुए रीवा तक जाएंगी।

ये ट्रेनें अलग-अलग दिनों में 4-4 फेरे लगाएंगी। इन ट्रेनों में एसी फर्स्ट-सेकेंड और थर्ड की बोगियों के साथ स्लीपर और जनरल कोच की कुल 19 बोगियां होंगी।

टाइमिंग पर एक नजर

रानी कमलापति-रीवा 02187 स्पेशल ट्रेन 14,15 और 16 मार्च को भोपाल से रात सवा 10 बजे चलकर सुबह 6 बजे सतना और 7.20 पर रीवा पहुंचेगी।

रानी कमलापति 02188 स्पेशल ट्रेन 15 और 16 मार्च को रीवा से दोपहर साढ़े 12 बजे चलकर 1 बजकर 20 मिनट पर सतना और रात सवा 9 बजे भोपाल पहुंचेगी।

रानी कमलापति 02190 स्पेशल ट्रेन 20 व 21 मार्च को रीवा से शाम 6 बजकर 45 मिनट पर चलकर रात 7.50 पर सतना पहुंचेगी, यह गाड़ी अगले दिन सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी।

रानी कमलापति-रीवा 02189 स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को भोपाल से सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर चलकर दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर सतना और शाम साढ़े 5 बजे रीवा पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here