घर के लॉन में घास काटते हुए नजर आये ऋषभ

427
0

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग निलंबित होने के कारण आजकल सभी क्रिकेटर घर पर ही हैं। ऐसे में उन्हें अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए घर पर ही अभ्यास करना पड़ रहा है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्विटर पर उन्होंने घर के लॉन में घास काटते हुए का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘ये दिल मांगे मोर!’ क्वारंटाइन ब्रेक, लेकिन घर के अंदर रहने के दौरान एक्टिव रहने के लिए खुश हूं। कृपया सभी को सुरक्षित रहें।’

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर दो जून को ब्रिटेन के लंबे दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में आठ दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहेंगे। इस दौरे में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथैंप्टन में 18 जून से खेला जाएगा। वहीं भारत वे इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होगी।

इससे पहले शनिवार को, ऋषभ ने घोषणा की कि वह हेमकुंट फाउंडेशन को बेड, कोविड-रीलिफ किट, और देश भर में पीड़ित लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने में सहायत करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे विशेष रूप से ग्रामीण भारत और नॉन-मेट्रो शहरों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले संगठनों के साथ काम करना चाहते हैं, जिनके पास प्रमुख शहरों की तुलना में चिकित्सा की बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here