भोपाल। राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया उसके पास से हजारों रुपए का नशीला पदार्थ बरामद किया है। बताया गया है, कि आरोपी इलाके में रहने वाले छात्रों और युवाओं को नशीला पदार्थ सप्लाई करता था। पुलिस के मुताबिक बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी, कि इलाके में स्थित भगत सिंह मार्केट के आसपास एक गांजा तस्कर सक्रिय है।
जो बैग में राजा रखकर लाता है, और इंद्रपुरी इलाके में रहने वाले छात्रों अन्य युवाओं और दुकानदारों को गांजा बेचता है। बीती दोपहर सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा जप्त किया गया। तस्कर की पहचान जावेद के रूप में की गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मार्केट और उसके आसपास घूम घूम कर गांजे की पुड़िया बेचता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।