सतना। आजाद भारत मे अभी भी मूल भूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे गांव के युवाओं ने अपनी समस्या का समाधान कराने एक ऐसा बेहतरीन तरीका तलाशा जिसने न केवल उनकी बात ऊपर तक पहुंचाई बल्कि यह उम्मीद भी मजबूत कर दी कि अब अच्छे दिन उनके भी आएंगे। यह भरोसा भी उन्हें किसी सांसद ,विधायक अथवा अफसर से नही बल्कि सीधे सूबे के सीएम से मिला।
हलिया कला में कच्चे रास्ते भी नही , हर वक्त रहता है कीचड़
यह पूरा मामला सतना जिले के मझगवां विकासखंड और बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत गुडगवां पंचायत के ग्राम हलिया कला पोस्ट बैरहना से जुड़ा है।दरअसल ग्राम हलिया में अभी तक न तो सड़क है और नही पैदल चलने लायक ढर्रा । गांव में नालियां भी नही हैं लिहाजा बारिश तो बारिश सामान्य दिनों में भी ग्रामीणों का पैदल चल पाना दुश्वार होता है। जरा सी भी बारिश हुई तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि घरो से बाहर कदम रखते हुए पैर कीचड़ में धंस जाते हैं। बच्चे न तो पढ़ने जा सकते हैं और न ही हेल्थ इमरजेंसी के हालात में भी किसी को इलाज के लिए बाहर ले जाया जा सकता है।
अपनी आवाज हुक्मरानों तक पहुंचाने अपनाया ये तरीका
वर्षों से पंचायत और ब्लॉक में अफसरों तथा नेताओं से आग्रह करते आये ग्रामीणों की कभी सुनवाई नही हुई तो लॉक डाउन के बाद घर वापस पहुंचे युवाओं ने अपनी आवाज को हुक्मरानों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया । युवाओं ने ग्राम हलिया के कीचड़ भरे रास्तों का एक वीडियो बनाया और उसे ट्वीटर पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जा पहुंचा।
सीएम ने दिया भरोसा
सीएम ने युवाओं के इस प्रयास को देखा, हलिया की हालिया समस्या से रूबरू हुए और उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि इस पर वे कार्यवाही करेंगे। ट्वीटर पर आए सीएम शिवराज के जवाब ने युवाओं को यह उम्मीद दे दी है कि जो अब तक नही हो पाया वो अब होगा ,उनके भी गांव में सड़क बनेगी ,उनके भी अच्छे दिन आएंगे।