टोक्यो ओलंपिक पहले से अलग है, अपनी मेहनत दिखाने का समय आया : सिंधू

341
0

टोक्यो । भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में जीत के बाद कहा है कि अब कड़ी मेहनत का समय आ गया है। सिंधू ने  कहा कि वह पिछले पांच साल से अपनी आक्रामकता और तकनीक को बेहतर करने पर पर काम कर रही थी। सिंधू का टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सिंधू ने इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर पहले मुकाबले में जीत के बाद कहा, ‘‘मानसिक, शारीरिक और अनुभव के लिहाज से अब काफी कुछ बदल गया है। टोक्यो 2020 में आना पूरी तरह से अलग है। इससे पहले रियो में अपेक्षाएं अलग थीं। ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि इन वर्षों में मैंने कड़ी मेहनत की है और मुझे लगता है कि अब उसे दिखाने का समय है। मैं अपनी आक्रामकता और तकनीक पर काम कर रही हूं और आपको निश्चित तौर पर अलग तरह की सिंधू देखने को मिलेगी। ” सिंधू को पांच साल पहले तक अपनी आक्रामकता के लिये नहीं जाना जाता था। सिंधू ने कहा, ‘‘रियो में वह पदक जीतना शानदार था। तोक्यो एक नयी शुरुआत है। हर दिन के लिये तैयार रहना अहम है क्योंकि आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आप फिर से पदक विजेता बनेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here