एकतरफा नहीं होगा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबला : शमी

278
0

नई दिल्ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम से इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय टीम को 18 जून को साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। शमी के अनुसार दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं और कीवी टीम भारतीयों को कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा, “शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं और मैच इंग्लैंड में है। किसी भी टीम के लिए हालात एकतरफा नहीं होंगे पर मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा, दोनों टीम संतुलित और ठोस हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम अपनी ओर से कोई कमी छोड़ना चाहेगी।” इसके लिए भारत ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें शमी के साथ ही इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। वर्तमान में भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक माना जाता है पर उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर से कड़ी टक्कर मिलेगी पर शमी का मानना है कि भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड से बेहतर हैं।

शमी ने कहा, “हम गेंदबाजी में बोल्ट, साउदी और वैगनर से कहीं बेहतर हैं। जब हम टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, भले ही किसी का दिन खराब हो, दूसरे गेंदबाज आगे आते हैं। जब किसी का दिन नहीं होता तो हम टीम को एक इकाई के रूप में आगे ले जाना सुनिश्चित करते हैं। हम उसे खुश करने की कोशिश करते हैं।’ शमी ने कहा, “यदि आप हमारे रिकॉर्ड देखते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। प्रशंसक एकदम नहीं हो जाते, वो तो पूरा इतिहास जानते हैं। इशांत और बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी तिकड़ी बनाने के लिए हमने काफी काम किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here